Kargil Diwas – Jul 2021

कारगिल शहीदों की कुर्बानी से, आँखें सबकी भर आई थी,   

जब देश की खातिर उन्होंने, अपनी जान गँवाई थीl  

वे कल भी थे, वे आज भी हैं, नाम उनका अमर रहेगा,

हर हिंदुस्तानी के दिल में, जय हिंद हमेशा गूँजता रहेगाl

26 जुलाई का दिन सभी भारतीयों के लिए विशेष है।यह दिन पाकिस्तान के विरुद्ध हुए कारगिल युद्ध में भारतीय शूरवीरों के शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को याद करने का दिन है। आज से 22 साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। 22 साल पहले लिखी गई यह वीरगाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी l

26 जुलाई को ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से कारगिल विजय दिवस मनाया गयाl इस अवसर पर कक्षा चौथी और पाँचवी के छात्रों ने अपने साहस और पराक्रम का परिचय देने वाले वीर जवानों को वीर रस से परिपूर्ण कविताओं के माध्यम से शत – शत नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की l

सत्र की शुरुआत सलाम कारगिल गान से हुई। तत्पश्चात छात्रों द्वारा कारगिल दिवस मनाने के कारण तथा महत्व पर प्रकाश डाला गया l छात्र – छात्राओं ने उत्साह एवं जोश से वीररस से परिपूर्ण कविताओं का हाव- भाव पूर्ण वाचन कियाl कविता वाचन हेतु वे बहुत उत्साहित और रोमांचित थे।

वीरों का बलिदान उत्‍साह भी भरता है, विजय का स्‍वाद भी देता है l

वीरों के त्‍याग समर्पण के प्रति, सिर झुकाने के लिए प्रेरित भी करता हैll

कविता वाचन द्वारा छात्रों के वाचन कौशल में अभिवृद्धि हुईl अपने सीखने के लिए वे स्वयं ही जिम्मेदार बने l छात्रों में देश प्रेम, आशावादी दृष्टिकोण, सहयोग की भावना, देश की उन्नति के लिए अच्छे काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments